बैंक खाता अजमेर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक में खुलवाने की बाध्यता समाप्त करने की मांग

अजमेर दिनांक 27 अप्रैल, 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य सरकार द्वारा जो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन दी जा रही है उन्हें अपना बैंक खाता अजमेर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक में खुलवाने पर ही पेंशन मिलने की बाध्यता समाप्त करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने भेजे पत्र में बताया कि जहाँ सरकार द्वारा रोडवेज बस स्टैंड जयपुर रोड स्थित अजमेर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक में खाता खुलवाने की अनिवार्यता की है चूँकि अजमेर शहर करीब 8 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसमे कि चंद्रवरदाई नगर, फाईसागर रोड, शात्रीनगर चूंगी चोकी, घूघरा, पंचशील, आदि क्षेत्रो से आने वाले खाताधारको को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और मात्र 500/- रूपये प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए 200/- रूपये ऑटो के खर्च करने होंगे जिससे पैसे व समय की बर्बादी होगी | भेजे पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि पूर्व में खाताधारकों को अपने बैंक खातों को पेंशन विभाग में सीडिंग कराया जिसमे ही पेंशन धारकों ने लाइन में लगकर इस कार्य को अंजाम दिया तब कहीं जाकर उन्हें पेंशन सुचारू रूप से प्राप्त हो रही है | पेंशन प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार का यह तुगलकी फरमान कि अजमेर सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने पर ही पेंशन प्राप्त होगी का यह आदेश वृद्धजनों और विधवाओं को काफी मुश्किल में डालने वाला है जिससे एक और तो सिंगल बैंक होने से बैंकों में भारी भीड़ हो जाएगी दूसरी और जो खाताधारक बैंक से दूर रहते हैं उन्हें आने जाने में अनाव्यशक खर्चे के बोझ से लाद दिया जायेगा| इसलिए यह मांग की है कि खाताधारको को उनके स्थानीय क्षेत्र में उनकी सुविधानुसार जिस बैंक में पेंशन प्राप्त हो रहीं है उसी में प्राप्त होवे |
मांग करने वालों में शरद कपूर, अनुपम शर्मा, विजय पांड्या,अनिल खंडेलवाल, महेश गर्ग, सौरभ गंगवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मोह. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर,प्रेमसिंह गौड़, ललित पांड्या, माणकचंद जैन, आदि हैं | प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!