संभागीय आयुक्त ने दिए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्देश

अजमेर, 30 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्मी के मद्देनजर मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्राण के लिए गम्भीरता से कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए प्रभावी प्रचार-प्रसार एवं तुरन्त उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हंै।
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मद्देनजर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उल्टी, दस्त एवं स्माॅल पोक्स एवं अन्य मौसमी बीमारियां फैलाने की आशंका है। इन पर प्रभावी नियंत्राण की कार्यवाई की जाए। जहां भी मौसमी बीमारियां फैल रही हैं, वहां रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास हो। विभाग उपचार को तुरन्त शुरू करे। साथ ही प्रभावी प्रचार-प्रसार गतिविधियां भी की जाए।
उन्होंने कहा कि जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पानी की टंकियों की नियमित सफाई हो तथा क्लोरीननिकेशन किया जाए। पानी की सैंपलिंग की प्रक्रिया पूरी गम्भीरता से सम्पन्न की जाए। यह बीमारियों को रोकने का प्रभावी कदम सिद्ध होगा।

error: Content is protected !!