पेंशन समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर 30 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशन समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें श्री किशोर कुमार ने सेवानिवृत होने वाले अथवा सेवानिवृत हो चुके कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों को संवेदना के साथ निस्तारित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति के पुराने प्रकरणों को साथ लेते हुए समस्त प्रकरण एक माह में निपटा कर आश्रितों को राहत प्रदान करें। बैठक में जिला कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा ने कहा कि आगामी 6 माह में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के प्रकरणों को समय पर निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एन.एल.राठी, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!