अजमेर दिनांक 20 जून 2016राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवालए प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने कल चुरू में हुए भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान राज्य के जिम्मेदार गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व जाने माने अर्थशास्त्री श्री मनमोहन सिंह को गालियां व अपशब्द कहे जिसकी फ़ेडरेशन कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना करता है | गृहमंत्री कटारिया द्वारा श्री सिंह पर की गयी इस प्रकार की अनुचित प्रतिक्रिया कटारिया की ओछी मानसिकता का परिचय है और कटारिया अपनी सुधबुध खो चुके हैं व लोगों का महंगाई व राज्य के थम चुके विकास से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ओछी बयानबाजी कर रहे हैं | इससे प्रतीत होता है कि अब भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है जिससे उनमे बौखलाहट हो गयी है | पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह आर्थिक सुधारों के जनक रहे हैं और उन्होंने विश्व में भारत का मान व गौरव बड़ाया जिसके खिलाफ गलियों का इस्तेमाल करना कटारिया की बौखलाहट का नतीजा है |
गंगवाल व अग्रवाल ने श्री कटारिया से पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की है और भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए फ़ेडरेशन ने प्रधानमंत्रीए राष्ट्रपतिए व राज्यपाल को पत्र लिख कर ऐसे गैर जिम्मेदार मंत्रियों को सार्वजनिक रूप से आम सभाओं में इस प्रकार गालियाँ व अपशब्द बोलने से पाबन्द करने व नियमानुसार उन पर कार्यवाही करने की मांग की है |
कटारिया द्वारा बोले गये अपशब्दों की निंदा करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, राजेंद्र वर्मा, सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डनए संयम गंगवालए दक्ष पराशरए शौर्य अग्रवालए मोण् हनीफ अंसारीए संजय बाकलीवालए सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद जैन, राकेश सोनी, आदि हैं|
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल