अजमेर सार संक्षेप

गिफ्ट ए टाॅय अभियान का खिलौना वितरण कार्यक्रम 8 को
अजमेर,5 जुलाई। गिफ्ट ए टाॅय अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से चलाए गए अभियान के तहत खिलौना वितरण समारोह 8 जुलाई को प्रातः 8 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में 198 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 50 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को खिलौने वितरित किए जाएंगे।
यह जानकारी गिफ्ट ए टाॅय अभियान के खिलौना वितरण समारोह की समीक्षा बैठक में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में दी। इस अवसर पर प्रोटोकाॅल अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर, राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के सूचना अधिकारी श्री अंकुर गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती कुमुदनी, महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री नितेश यादव सहित जिले की समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्थान खादी बोर्ड के अध्यक्ष कल ब्यावर में
अजमेर,5 जुलाई। राजस्थान खादी एवं ग्राामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर कल 6 जुलाई को ब्यावर आएंगे। वे ब्यावर के श्री कृष्ण मन्दिर चमन चैराहा पर आयोजित बसीटा समाज के सामूहित विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका जयपुर जाने का कार्यक्रम है।

पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा 11 को
अजमेर,5 जुलाई। पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा 11 जुलाई को भिनाय स्थित पंचायत समिति भवन में आयोजित की जाएगी।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 जुलाई को
अजमेर,5 जुलाई। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 जुलाई को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।

बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 5 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12, फाॅयसागर में 7.2,रामसर में 2, शिवसागर न्यारा में एक, पुष्कर में 4.6, राजियावास में 0.5 तथा न्यू बरोल में एक फीट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 5 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 73, श्रीनगर में 31, गेगल में 36, पुष्कर में 58, गोविन्दगढ़ मे ं50, बूढ़ा पुष्कर 41, नसीराबाद में 163, पीसांगन में 89, मांगलियावास में 208, किशनगढ़ में 84, बांदरसिदरी में 36, रूपनगढ़ में 69.8, अरांई में 25, ब्यावर में 126, जवाजा में 56, टोडगढ़ में 101, सरवाड़ में 145, सरवाड़ पुलिस थाना में 154, केकड़ी में 36.5, सांवर में 38, भिनाय में 81, मसूदा में 98, विजयनगर में 99 तथा नारायणसागर में 84 एम.एम. वर्षा रिर्काड की गई है। जिले में अब तक 2099.3 एम. एम. कुल वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 83.97 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है। आज दिनांक को रूपनगढ़ में 8.8 एम.एम. बारिश रिकाॅर्ड की गई।

error: Content is protected !!