जलदाय मंत्री करेंगी चंबल-सवाईमाधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना का अवलोकन

kiranजयपुर, 05 जुलाई। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी बुधवार को करौली जिले के मंडरायल में स्थित चंबल-सवाईमाधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगी।
श्रीमती माहेष्वरी कार्यक्रमानुसार सुबह 9 बजे करौली के लिए रवाना होंगी। यह पेयजल परियोजना 926 गांवों को लाभान्वित करने के लिए बनाई गई है। कुल 567 करोड़ रुपए लागत की इस योजना से आसपास के गांवों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
निरीक्षण के दौरान विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री जेसी मोहान्ति, मुख्य अभियंता (विषिष्ठ परियोजना) श्री आर.के.मीणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!