अजमेर,11 जुलाई। अजमेर सांसद प्रो. सांवरलाल जाट की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इसमे संसदीय सचिव एवं पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित थे।
ब्यावर के 199 गांवों को बीसलपुर परियोजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य की स्टेट्स रिपोर्ट प्राप्त कर देरी के लिए ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रो. जाट ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ब्यावर क्षेत्रा के गांवों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना को त्वरित गति से पूर्ण करने के लिए ठेकेदार पर प्रभावी निगरानी रखी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से कार्य उन्ही ग्रामों में करवाया जाना चाहिए जहां नियमानुसार कच्चे तथा पक्के कार्यों में 60 तथा 40 का अनुपात बनाए रखा जा रहा है। वे पंचायत समितियां जिनके अनुपात नियमानुसार नही है। उनके लिए नये पक्के कार्य स्वीकृत नही किए जाए। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित छोटालाम्बा तथा कालेसरा ग्राम की बसावटों को सड़क के माध्यम से जोड़ने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा को कहा।
प्रो. जाट ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 17 विद्यालयों में डाइस की सूचना के अनुसार स्वीकृत निर्माण कार्यो की आवश्यकता के संदर्भ में जांच के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि डाइस में भरी गई सूचनाओं तथा वास्तविक स्थिति में अन्तर पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि सावित्राी माता पहाड़ी को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण किया जाए। आगामी मानसून के दौरान अतिवृष्टि की स्थिति में आपातकालीन व्यवस्थाओं का पूर्व में जायजा लिया जाना चाहिए। जिले में मौसमी बीमारियों के लिए दवाओं, कृषि के लिए खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहना चाहिए।