ग्राम पंचायत पुनासा : बैठक में अनेको मुद्दों पर हंगामा

पुनासा:- ग्राम पंचायत पुनासा मे मंगलवार को दोपहर 12 बजे मासिक बैठक रखी गयी थी । तय समय पर सरपंच , उपसरपंच व पंच ग्राम पंचायत में पहुच गए थे । किन्तु सचिव तीन घंटे देरी से पहुचे । सचिव के पहुचने के बाद बैठक शुरू हुई । उपसरपंच कमल फूलमाली व पंचो द्वारा पंचायत के आय व्यय की जानकारी मांगी गयी । किन्तु पंचायत का रिकॉर्ड जाँच के लिए जब्त किया जा चुका है | का हवाला देकर जानकारी नहीं दी गयी जिसको लेकर बैठक में जमकर हंगामा हुआ । उल्लेखनीय है की उपसरपंच व पंचो द्वारा विगत दो माह पूर्व एस डी एम व जनपद पंचायत को लिखित आवेदन देकर ग्राम पंचायत से इंदिरा आवास , आय व्यय व अन्य बिंदुओ पर जाँच की मांग की गयी थी । जिस पर जांच करते हुए जांचकर्ताओं ने ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड जब्त कर लिए है। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी सम्बंधित जांचकर्ताओं ने जाँच की रिपोर्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नहीं सौंपी है । ग्राम पंचायत की मासिक बैठक भी विगत चार माह से नहीं बुलाई गयी थी । जिसके कारण भी पंचो में रोष व्याप्त है । उपसरपंच कमल फूलमाली ने बताया की पंचो को ग्राम पंचायत के आय व्यय व अन्य जानकारी नहीं दी जा रही है और ना ही समय पर माषिक बैठक बुलाई जाती है । उपसरपंच व पंचो की उपेक्षा की जा रही है । जिसके कारण पंचो द्वारा बैठक का बहिष्कार किया जा रहा है । वही महिला पंच पुष्पाबाई पति पुन्या जी मालाकर ने बताया की महिला पंचो की बैठक में उपेक्षा की जाती है व महिला पंचो को अपनी बात नहीं रखने दी जाती है । बैठक में अनेको मुद्दों पर हंगामा हुआ और सम्पूर्ण बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी ।

imran jindran

error: Content is protected !!