आकाशवाणी व दूरर्शन पर अवसर की मांग

कला-साहित्य के प्रति समर्पित संस्था नाट्यवृंद द्वारा अजमेर के सांसद एवं केन्द्रीय संचार व सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर अजमेर के कलाकारों एवं साहित्यकारों को आकाशवाणी-जयपुर केन्द्र एवं जयपुर दूरदर्शन केन्द्र के कार्यक्रमों में अवसर दिये जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि राजधानी के समान दर्जा रखने वाले अजमेर के कलाकारों को आकाशवाणी व दूरदर्शन के नाटकों, वार्ताओं व अन्य प्रस्तुति कार्यक्रमों में पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहे हैं। इसी प्रकार अजमेर के ख्यातप्राप्त साहित्यकारों को भी विविध विधाओं के साहित्यिक कार्यक्रमों में यथोचित अवसर नहीं दिये जाते हैं। कभी एक-दो कार्यक्रम में स्थान मिलता भी है तो उसके लिए आवश्यक मानदेय व यात्रा व्यय नहीं दिया जाता है। आकाशवाणी के घूघरा स्थित केन्द्र पर रिकार्डिग व्यवस्था तथा कार्यक्रमों मंे 50 प्रतिशत अजमेर के लिए आरक्षित रखने की व्यवस्था की विशेष मांग की गई है।

error: Content is protected !!