कचहरी रोड के सेक्शन में शनिवार को ट्रेफिक की आवाजाही संपूर्ण रूप से बंद रहेगी

अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर शहर के कचहरी रोड पर शनिवार 6 अगस्त को तोपदडा मोड से गांधी भवन तक आर.ए.पी.डी.आर.पी.-बी. योजना के तहत विद्युत तार तथा पोल क्रेन की सहायता से उतारने का कार्य होगा इस कारण सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक कचहरी रोड के इस सेक्शन में ट्रेफिक की आवाजाही संपूर्ण रूप से बंद रखी जायेगी।
अधीक्षण अभियंता (शहर ) श्री जे.आर. छाबा ने शहरवासियों से अपील है कि दिनांक 6.8.2016 को प्रातः व्यवस्था बनाये रखने में मदद करे क्योकि विद्युत पोल व तार उतारने के इस कार्य में तार/खम्भा उतारते समय नजदीक ट्रेफिक होने पर दुर्घटना की संभावना रहती है।

error: Content is protected !!