अजमेर 7 सितम्बर। सेवानिवृत कार्मिकों के परिचय पत्रा बनवाए जाएंगे। जिला कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा ने बताया कि एक अप्रेल 2008 से 30 जून 2013 के मध्य सेवानिवृत हुए सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्रा कोषालय के माध्यम से तैयार करवाए जाएंगे। ऐसे पेंशनर्स जिन्होंने मेडिकल डायरी नहीं बनवाई है उन्हें परिचय पत्रा के लिए निर्धारित प्रपत्रा कोषालय से प्राप्त कर पीपीओ की प्रति एवं फोटो सहित पेंशन कोषालय में जमा करवाना होगा।