धर्म प्रभावना महिला समिति की ओर से श्रावक संस्कार शिविर 2016 के अंतर्गत छतरी योजना स्थित विद्यासागर तपोवन मे दस लक्षण पर्व के दौरान उपवास रखने वाले श्रावक श्राविकाओ के लिए मेहंदी रचाई जाएगी व विनतियों का गायन भी किया जाएगा।
समिति की अध्यक्ष रूपश्री जैन ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे के मध्य आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मैं 5, 10 और उससे अधिक उपवास रखने वालो के मेहंदी रचाई जाएगी जिसमें अजमेर व बाहर से आए हुए श्रावक श्राविका को आमंत्रित किया गया हैं।
समिति की महामंत्री निर्मला पांडेय, उपाध्यक्ष बिना टोंग्या, कोषाध्यक्ष सरस्वती पाटनी, रूपल गोदा सरला लोहारिया, आशा शुभम सहित समिति के सभी सदस्य सेवाएं देंगे।
रूपश्री जैन
अध्यक्ष
9829097971