सात माह से लम्बित मामले के निस्तारण की मांग

मांगलियावास | राजस्थान दलित अधिकार केन्द्र ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अनुसूचित जाति/ जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सात माह से लम्बित मांगलियावास थाने मे दर्ज मामले का
शिघ्र निस्तारण करने की मांग की है !
जिला समन्वयक रमेश चन्द बंसल ने बताया की सात माह से लम्बित मांगलियावास थाने मे दर्ज मामले में आरोपी मांगलियावास सरपंच एंव सरपंच पति रामदेव जाट, पंचायत समिति सदस्य शिवकरण पुनिया ,ग्राम सवेक आदि होने के कारण जांच अधिकारी पर किसी प्रकार बहुत बड़ा दबाव होने के कारण आज तक उक्त फाईल पर कोई कार्यवाही नही कर पा रहे है जबकि पीडित एंव उसके परिवार को लगातार धमकाने पर पीडित द्वारा कई उच्च अधिकारियो को अवगत करवा गया है शायद पुलिस को एक और डागावास जैसे प्रकरण का इन्तजार है
दलित अधिकार केन्द्र के जिला समन्वयक रमेश चन्द बसल ने बताया कि मामला लम्बित होने के कारण दलित पत्रकार को न्याय नहीं मिल पा रहा है वही पीडित पत्रकार को जान माल का खतरा बना हुआ है

error: Content is protected !!