आदर्शनगर श्रावक संघ के चुनाव

अजमेर, श्री जैन श्वेताम्बर महावीर स्थानकवासी श्रावक संघ आदर्शनगर के सत्र 2016-18 के लिए निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। सभा ने सर्वसम्मति से श्री संजय कुमार कावड़िया को अध्यक्ष, श्रीमति ज्योति लोढ़ा एवं श्री हुकमीचन्द चौरड़ीया को उपाध्यक्ष, श्री ललितज जैन को मंत्री एवं सुरेन्द्र लोढ़ा को कोषाध्यक्ष पद हेतू मनोनित किया। इसी कड़ी में कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में श्री प्रकाशचन्द रांका, श्री विमल कुमार लोढ़ा, श्री माणकचन्द कासिटीया, श्री प्रकाशचन्द्र जैन, श्रीमति शिमला डाबरिया एवं श्रीमति प्रेमकंवर चोरड़ीया को मनोनित किया। चुनाव अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार रांका ने गरीमामय तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए।

Nakoda Bhairav Cont Co.
Ajmer.
9828049666.

error: Content is protected !!