पीपीडी मोड़ पर चिकित्सालय में एम.आर.आई.मशीन को देने का सख्त विरोध

अजमेर 27/10/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने जिला कलेक्टर अजमेर को आज ज्ञापन देकर संभाग के सबसे बड़े सरकारी जे.एल. एन. चिकित्सालय में पीपीडी मोड़ पर चिकित्सालय में एम.आर.आई.मशीन को देने का सख्त विरोध किया है |
गंगवाल,अग्रवाल व पाराशर ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जहाँ दवाईया व सभी तरह की जांचे निशुल्क कर जनता को राहत प्रदान की जा रही थी वही दूसरी और वर्तमान में प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा ये सारी सुविधाएँ बंद कर दी गयी और एम.आर.आई मशीन की सुविधा जो आपातकालीन स्थिति में मरीजों को निशुल्क उपलब्ध होनी चाहिए उसकी दर प्राइवेट अस्पतालों से भी महंगी रखी जा कर सरकारी अस्पताल का ही व्यवसायीकरण किया जा रहा है जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार ने दोगली नीति अपनाकर, आम जनता को झांसे में लेकर वोट बटोरे थे और अच्छे दिन दिखाने का वायदा किया था उसके विपरीत आज यही सरकार आम जनता का खून चूसने में लगी हुई है जिसका फ़ेडरेशन कड़ा विरोध करती है और भविष्य में इसी तरह यदि सरकारी अस्पतालों में अवैध वसूली जारी रखी तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा और सरकार से उक्त दरें वापस लेकर एम.आर.आई की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है | आज चिकित्सा मंत्री श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा जिस मशीन का उदघाटन किया है वह पूर्व से ही चालू मशीन है जिसका पुन: उदघाटन करने की घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं |
मांग करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, जुल्फीकार चिश्ती, एम् अकबर, मोह. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि हैं |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!