चायनीज़ उत्पादों का बहिष्कार करें

अजमेर 29/10/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने अजमेर जिले के निवासियों से अपील की है कि वे दीपावली पर्व पर बाज़ार में भारी मात्रा में बिकने आये चायनीज़ उत्पादों का बहिष्कार करें गंगवाल, अग्रवाल व पाराशर ने बताया कि दीपावली पर्व पर बाज़ार में बिकने के लिए आये घटिया चायनीज़ लाईटें, पटाखे, सजावटी आयटम व गिफ्ट प्रोडक्ट्स का देश हित में बहिष्कार करने की अपील की है | सभी पदाधिकारियों नें आज शपथ ली है कि वे इस दीपावली पर्व पर चायनीज़ उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेंगे और अपने परिचितों, रिश्तेदारों, मित्रों, से भी देश हित में चायनीज़ उत्पादों के बहिष्कार करने की गुजारिश करेंगे इसके साथ ही उन्होंने सभी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व एन. जी. ओ. जिन्होंने चायनीज़ उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की थी उन्हें भी इस कड़ी में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है | चीन द्वारा अपने उक्त उत्पादों के निर्माण के दौरान इस सम्भावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि वे उत्पाद भारत के लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकते हैं क्योकि आज चीन पाकिस्तान से कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ा है|
अपील करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, जुल्फीकार चिश्ती, एम अकबर, मोह. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि हैं | इस सम्बन्ध में आज फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केसर गंज स्थित फ़ेडरेशन के कार्यालय पर संकल्प लिया कि वे चायनीज़ उत्पादों के बहिष्कार करने के लिए जन जागरण अभियान चलाएंगे |

विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!