सिन्धु सभा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन-19 व 20 नवम्बर को नसीराबाद में

अजमेर – भारतीय सिन्धु सभा जिला अजमेर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आगामी 19 व 20 नवम्बर 2016 सन्त कवंरराम धर्मशाला, नसीराबाद में किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष मोहन तलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ नगर अध्यक्ष, युवा व महिला प्रतिनिधि सम्मिलित होगें।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि सम्मेलन में संगठन की गतिविधियों, सदस्यता अभियान, बाल संस्कार शिविर, पंचायत सम्मेलन घोषणा पत्र पर चर्चा, सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन के कार्यक्रम, सिन्धु दर्शन यात्रा कार्यक्रम, स्वदेशी आंदोलन सहित अलग अलग सत्र आयोजित किये जायेगें।
सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष लेखराज माधू, संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवाणी प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी सहित प्रदेश व जिला पदाधिकारी मार्गदर्शन प्रदान करेगें।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.09413691477

error: Content is protected !!