शांति भंग करने के आरोप में 17 गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसुदा में 1. तुलसा सिंह पुत्र देवी सिंह जाति रावत उम्र 42 साल निवासी देदपुरा थाना मसूदा अजमेर 2. मोहन सिंह पुत्र देवी सिंह जाति रावत उम्र 38 साल निवासी देदपुरा थाना मसूदा अजमेर 3. श्री दीप सिंह पुत्र केसर सिंह जाति रावत उम्र 38 साल निवासी जीवाणा थाना मसूदा अजमेर 4. प्रेम कुमार पुत्र केसर सिह जाति रावत उम्र 36 साल निवासी जीवाणा थाना मसूदा अजमेर 5. मोहन सिंह पुत्र दुर्गा सिंह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी जीवाणा थाना मसूदा अजमेर 6. बुद्वा सिंह पुत्र मोती सिंह जाति रावत उम्र 50 साल निवासी जीवाणा थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर में गैर सायल 1 दौलत सिंह पुत्र समन्दर सिंह जाति रावणा राजपुत (भाटी) उम्र 45 साल निवासी केकडी रोड राजनगर विजयनगर 2 भंवर सिंह पुत्र कालू सिंह जाति रावणा राजपुत (भाटी) उम्र 53 साल निवासी सागर मार्बल के पिछे गुलाबपुरा रोड विजयनगर 3 विक्रम सिंह चौहान पुत्र नरेन्द्र सिंह जाति रावणा राजपुत (भाटी) उम्र 32 साल निवासी सुभाष नगर विजयनगर 4 मोहन सिंह पुत्र मदन ंिसह जाति रावणा राजपुत निवासी (भाटी) उम्र 42 साल निवासी केकडी रोड राजनगर विजयनगर 5 नरेन्द्र सिंह पुत्र कान सिंह जाति रावणा राजपुत निवासी उम्र 33 साल निवासी केकडी रोड राजनगर विजयनगर 6 नोहर सिंह पुत्र मदन सिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 34 साल निवासी निवासी केकडी रोड राजनगर विजयनगर 7 षिवेन्द्र पुत्र दौलत सिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 21 साल निवासी केकडी रोड राजनगर विजयनगर को शांति भंग के आरोप में धारा 151 जा0 फौ0 में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में परसराम पुत्र कालुराम जाति तेली उम्र 40 साल निवासी फतेहगढ थाना सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर , 2. हरिओम पुत्र रामनिवास जाति ब्राहमण उम्र 35 साल, 3. विजय पुत्र रामनिवास जाति ब्राहमण उम्र 24 साल, 4. बलराम पुत्र जीवराज जाति उम्र 27 साल जाति जाट, 5. जसराज पुत्र छोटु जाति भाम्भी उम्र 35 साल निवासीगण सराना थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में मुकदमा नं 188/16 धारा 323,341,354 भादसं मे मुलजिम प्रेम कुमार पुत्र किषन सिंह जाति रावत उम्र 33 साल निवासी कानपुरा दौलतपुरा थाना मसूदा अजमेर को दिनांक 1 गिरफ्तार किया जाकर आज न्यायालय पेष किया गया।

अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी मंे सउनि प्रभुलाल जाप्ता द्वारा गस्त एंव जरायम कंट्रोल के दौरान कस्बा केकडी में बघेरा चौराहे पर एक व्यक्ति नौरत मल उर्फ पूसा पुत्र लादूलाल जाति धोबी उम्र 40 साल निवासी सब्जी मण्डी धोबी मौहल्ला कुम्हारो की गली केकडी थाना केकडी जिला अजमेर को अवैध देशी शराब के 46 पव्वो के साथ गिरफतार किया गया। वापसी थाना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर मुल्जिम को पेश न्यायालय किया जा रहा है।

पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 01.11.16 को दौराई रेल्वे स्टेषन के सामने झाडियों मे जितेन्द्र कुमार सउनि द्वारा मय जाप्ता दबीष देकर मुल्जिम ओमप्रकाष पुत्र अमरचंद जाति सांसी उम्र 30 साल निवासी रोजमेल प्रेस के पास गोतम नगर अजमेर हाल षिव कोलोनी दौराई रेल्वे स्टेषन के पास अजमेर के कब्जे से 71 पव्वे देषी शराब के जप्त किये जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर मु0न0 261/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

अपहरण कर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में पर्चा बयान मजरुब वरुण चौधरी पुत्र स्व तुलसीराम उम्र 27 साल जाति जाट निवासी खिलेरियों की ढाणी रोहिण्डी थाना परबतसर जिला नागौर हाल.26 कृष्ण विहार कुन्दर नगर थाना सिविल लाईन अजमेर हाल उपचारत केज्यूल्टी वार्ड जे एल एन एच अजमेर मुर्तिब दिनांक: 14.10.16 समयःस्थानः जे एल एन एच अजमेर ने दरियाप्त पर पर्चा बयान दिये कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हूं एवं जयपुर में जोब करता हुं फेसबुक पर मेरी आकांक्षा नाम की लडकी से दोस्ती हो गई। जिससे मैं बातचीत करने लग गया। आज में अजमेर में ही था व आकांक्षा से बात हुई तो उसने कहा कि कही घुमने चलते है इस पर में आगरा गेट आ गया व आकांक्षा भी वही आ गई आगरा गेट से मैने केब किराये पर ली व पुष्कर घुमने चले गये कैब वाले को फ्री कर दिया हम पुष्कर घुमे व दोपहर बाद किराये की दूसरी गाडी करके वापस आ रहे थे तो पुष्कर घाटी में प्रताप स्मारक के पास आये तो वैगनार गाडी आई व मुझे आकंाक्षा ने कहा कि मेरे दोस्त आ गये है अपन इस गाडी मैं बैठ जाते है व टेक्सी को वापस भेज देते है इस पर मैं वैगनार गाडी में बैठ गया व आकांक्षा भी बैठ गई गाडी में तीन जने बैठे हुए थे एच के एच स्कुल के पास आकंाक्षा गाडी से उतर गई व कहा कि मेरे यही काम है ये लोग तुम्हे कुन्दन नगर छोड देगें । फिर रवाना हो गये व मैंने फोन निकाला तो गाडी में बैठे लडको ने मुझसे फोन ले लिया व मुझे हाईवे के पास कायड विश्राम स्थली ले गये वहां एक वरना गाडी भी आ गई जिसमें 4-5 जने थे उनमें रवि व मनिष पुत्र रामस्वरुप माली लोहाखान वाले भी थे वहां मुझे उतारकर सबने मेरे साथ लोहे के पाईप व सरियों से पीटा जिससे मेरे पूरे शरीर पर चोटे आई है बाद में मुझे वापस गाडी में डालकर लाये व लोहागल रोड शास्त्रीनगर पर पटककर चले गये मेरा पर्स व मोबाईल भी वे लोग लेकर चले गये मेरे पैरो, हाथों व छाती पीठ व जांघो पर कई चोटे लगी है दोनों गाडीयों में लगभग 7-8 लडके थे जिनमें से मैं रवि व मनिष को जानता हूं सभी ने एक राय होकर मेरे साथ मारपीट की है व मुझे जबरदस्ती उठाकर ले गये व मुझे गंभीर चोटे पहुॅचाई जिससे मेरे पूरे शरीर पर गम्भीर चोटे लगी है फर्द पर्चा बयान लफज व लफज बोले अनुसार पढकर सुनाया सुन समझ सही होना स्वीकार कर अपने हस्ताक्षर किये। उगमाराम आई ओ थाना क्रि. गंज अजमेर हाल केम्प जे एल एन एच अजमेर कार्यवाही पुलिस उपरोक्त पर्चा बयान मजरुब श्री वरुण चौधरी पुत्र स्व श्री तुलसीराम उम्र 27 साल जाति जाट निवासी रोहिण्डी थाना परबतसर जिला नागौर हाल.26 कृष्ण विहार कुन्दर नगर थाना सिविल लाईन अजमेर के जे एल एन एच अजमेर से मजरुब के बोले अनुसार लिखे गये पर्चा बयान से मामला जुर्म धारा 143,323,379,365 आइ पी सी के वकू में आना पाया जाता ह पर्चा बयान पर मु.न. 331/2016 धारा 143,323,379,365 आइ पी सी पंजीबद्व कर अनुसंधान आरम्भ किया। दोराने बाद अनुसंधान अभियुक्तगण 1. हितेश उर्फ गडुरिया पुत्र विजय बुधवानी उम्र 22 साल नि. 1झ9 वैशाली नगर अजमेर 2 निसार हुसैन पुत्र मोइनुदीन खान उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी देहली गेट के अन्दर थाना गंज अजमेर 3. रवि पुत्र रामस्वरूप् उम्र 25 निवासी म.न. 157 सैनी जनरल स्टोर के पास शास्त्री नगर अजमेर 4. समीरसिंह उर्फ शेरू पुत्र श्री अमरसिंह जाति रावत उम्र 22 वर्ष निवासी लोहागल अजमेर को गिरफतार किया गया व इनके कब्जे से दो गाडिया जप्त की गयी । को सहअभियुक्त सिकु उर्फ सरीफ पुत्र श्री लियाकत खॉ मुसलमान उम्र 21 वर्ष नि. पिलीखान नई बस्ती लोहाखान अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 1,कुल,01 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 02,सरवाड 1, कूल 03 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना मसूदा 06,विजयनगर 7, सरवाड 5,भिनाय 6,कुल 23
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, केकडी 01, रामगंज 01, कुल 02

error: Content is protected !!