गुरूवार को नगदी जमा एवं विनिमय के लिए हुई विशेष व्यवस्था

जिले की 329 बैंक व 59 पोस्ट आॅफिस शाखाओं में लगाए गए थे अतिरिक्त काउंटर
अजमेर, 10 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले भर के बैंक व पोस्ट आॅफिस में पारदर्शिता के साथ रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत गुरूवार को नगदी जमा एवं विनिमय आदि कार्य सुचारू रूप से चला। इस दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी पूरा दिन तैनात रहे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी जगह शान्तिपूर्वक नगदी जमा एवं विनिमय का कार्य करने के लिए आमजन का आभार व्यक्त किया है। आज बैंक, डाक विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के साथ बैंक खुलने पर विधिवत कामकाज शुरू हुआ। बैंकों एवं डाकघरों में भारी भीड़ रही लेकिन समस्त कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने बताया कि सभी 329 बैंक शाखाओं एवं 59 डाक शाखाओं पर विशेष व्यवस्था रही जहा अतिरिक्त काउंटर लगाकर रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की गाईड लाइन के तहत जमा, आहरण एवं विनिमय का कार्य सम्पादित किया गया।

error: Content is protected !!