गुरूवार को भी 300 से अधिक किसान पंहुचे जयपुर

अजमेर जिले में हुआ कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट
img-20161110-wa0308-1अजमेर, 10 नवम्बर। जयपुर में आयोजित हो रही ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक मीट (ग्राम 2016) में जिले के किसान उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। गुरूवार को जिले से 300 से अधिक किसान भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे।
कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले से 10 नवम्बर को 300 से अधिक कृषकों को 7 बसों द्वारा ग्राम में भ्रमण के लिए ले जाया गया। प्रत्येक बस के साथ एक सहायक कृषि अधिकारी एवं एक कृषि पर्यवेक्षक बतौर प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी साथ रहे। समारोह में भाग लेने के लिए किसानांे में विशेष उत्साह देखा गया। इसी कड़ी में आज हुए कार्यक्रम का जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्र में तथा जिला मुख्यालय के बजरंगढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लाईव टेलिकास्ट किया गया।

जिले के दो किसान हुए सम्मानित
श्री शर्मा ने बताया कि जिले से खेती, नवाचार एवं प्रसंस्करण आदि के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कृषक श्री हनुमान प्रसाद सिंगोदिया गांव कोठी एवं श्री ज्ञानसिंह रावत गांव पाबूजी की ढाणी को गुरूवार 10 नवम्बर को ग्राम-2016 के तहत सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!