अजमेर 16/11/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोटों को बंद करने के बाद स्टेट बैंक आफ इंडिया के जनरल मेनेजर व जिला कलेक्टर से बैंकों में हो रहे लेनदेन में बरती जा रही अनियमितता से खाताधारकों को हों रही भारी परेशानी व किल्लत से निजात दिलाये जाने की मांग की है | गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि नोटबंदी के बाद से ही देश की जनता में हाहाकार मचा हुआ है जिसके चलते खाताधारक व नोट बदलवाने वाले सुबह 6 बजे से ही बैंकों में लाइन में लग जाते हैं और उनके नंबर आने का इंतज़ार करते हैं | अधिकाँश बैंकों व एटीएम में कैश लगभग 2 घंटे के बाद ही ख़त्म हो जाता है जिससे लाइन में लगी जनता को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है | इसके अतिरिक्त जो रूपये बदलवाने या खाते से रूपये निलालने में सफल हो रहे हैं उन्हें 10 – 10 के सिक्कों की थैली बदले में दी जा रही है जिससे उन्हें ले जाने में असुविधा हो रही है | जब केंद्र सरकार के फरमान के बाद जो तय सीमा रूपये निकालने के लिए दी है उतना रुपया तो बैंकों के चेस्ट व एटीएम में होना चाहिए और उसकी उपलब्धता प्रत्येक बैंक को बैंक खुलने के पूर्व ही सुनिश्चित करनी चाहिए जबकि स्तिथि ये है कि 4500/- बदलवाने गये व्यक्ति को २०००/- देकर ही टरकाया जा रहा है व खाताधारकों को खाते से 24000/- के स्थान पर मात्र 10000/- ही मिल रहे हैं और बैंकों द्वारा कैश ख़त्म होने का रोना रोया जा रहा है| पत्र में आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए समस्त बैंकों में पर्याप्त कैश आपूर्ति उपलब्ध करने, लेनदेन के काउंटर बढानें, वित्तीय लेनदेन की सीमा बढाने, आम जनता को हो रही समस्या के निराकरण के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर सुधार करने की मांग की है ताकि इस तुगलगी फरमान से आम जनता को कुछ राहत मिल सके |
मांग करने वालों वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, जुल्फीकार चिश्ती, एम. अकबर, मो. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि हैं |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)