पूर्व विधायक शक्तावत ने मृतका के परिवारजन को दी सांत्वना

fb_img_14793045587490692मेनार। बिजली विभाग की लापरवाही से लंबे समय से रात में थ्री फेज देने से किसानों की जिंदगी पर पल पल पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। इसी चलते सोमवार को भिंडर पंचायत समिति के ग्राम किया खेड़ा मे सोमवार रात में पाणत के दौरान सर्पदंश से महिला किसान लोगरी उम्र 38 वर्ष की मौके पैर मौत हो गई। जिससे मृतका के परिवारजन सहित ग्रामीण आहात थे। बुधवार को शोक के इस घडी में सांत्वना देंने पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत मृतका के घर कियाखेड़ा पहुंचे। शक्तावत ने परिवारजनों को सांत्वना दी एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र ही सरकार को दिन में बिजली देने का सन्देश पहुचाने की बात कही। साथ ही आगामी दिनों में जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए चिर निद्रा में सो रही सरकार को जगाने के लिए वल्लभनगर तहसील स्तरीय जन आंदोलन का ऐलान किया। इस मौके पर वरणी पूर्व सरपंच बंशीलाल गुर्जर ,ब्लॉक अध्यक्ष मेघ राज सोनी, भगवान लाल अहीर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!