चाइल्ड लाइन ने मनाया दोस्ती सप्ताह

विभिन्न गतिविधियों से दी बाल अधिकारों की जानकारी
चाइल्ड लाइन अजमेर के सहयोगी संगठन राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया। निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि दोस्ती सप्ताह के दौरान लौहार बस्ती अलवर गेट व रावण की बगीची केसरगंज में कठपुतली प्रदर्षन के माध्यम से बाल बाल अधिकारों व चाइल्ड लाइन की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद भारती श्री वास्तव, निर्मल बैरवाल एवं समाजसेवी श्री राजेष वास्तव, राजेष लौहार एवं विजय काकानी एवं गायत्री देवी उपस्थित थे।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि समुदाय में बच्चों के प्रति संवेदनषीलता बढ़ाने के उद्देष्य से प्रति वर्ष नवम्बर माह में दोस्ती सप्ताह का आयोजन कर लोगों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है। दोस्ती सप्ताह की शुरूआत पुष्कर मेले में जागरूकता प्रदर्षनी के माध्यम से हुआ। प्रदर्षनी का उद्धाटन संसदीय सचिव सुरेष सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक एवं डी.आर.एम. अजमेर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक नानूलाल प्रजापति के अनुसार दोस्ती सप्ताह में 19 नवम्बर तक विभिन्न स्थानों पर नियमित गतिविधियां की जाएगी।
कार्यक्रम में संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक, समन्वयक नानूलाल प्रजापति, एवं टीम के रामेष्वर, ललिता, वनिता, सीमा, राजेन्द्र, विक्रम, जितेन्द्र, रेमिन आदि ने सहयोग किया।

नानूलाल प्रजापति
समन्वयक
चाइल्ड लाइन, अजमेर
मो. न. 9829945446

error: Content is protected !!