अजमेर 24/11/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर की अगुवाई में आज फ़ेडरेशन के कार्यकर्ताओं नें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, पूर्व मंत्री श्री प्रमोद भाया जैन व व वरिश्ठ कांग्रेस नेता श्री रघु शर्मा का फूल मालाओं के साथ स्थानीय गाँधी भवन चौराहा पर भव्य स्वागत किया और आगामी विधानसभा चुनाव में श्री पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का विश्वास व्यक्त किया ओर केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले से आम जनता को हो रही भारी परेशानी व असुविधा के लिए कड़े शब्दों में आक्रोश व्यक्त किया |
मांग करने वालों वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, जुल्फीकार चिश्ती, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, एम. अकबर, मो. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि हैं |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)