संयुक्त निदेशक मिसाराम ने लिया जिले की ग्राम सभाओं में भाग

अजमेर, 28 नवम्बर। भामाशाह योजना के माध्यम से प्रदान किए गए लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन सोमवार 28 नवम्बर को ग्राम सभाओं में रखा गया है। जिले की नांद एवं गोविंदगढ़ ग्राम पंचायतों में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक मिसाराम प्रजापत ने भाग लिया।
जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह ने बताया कि जिले की ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभा हस्तांतरित करने वाली महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राशन जैसी योजनाओं तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशासनिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। लाभार्थी विशेष द्वारा लाभों की जानकारी चाहने पर उसे प्रदान किये गये लाभों की जानकारी उपलब्ध कराई गयी। लाभार्थी द्वारा की गई आपत्ति का मौके पर ही निस्तारण किया गया। महात्मा गांधी नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन के लाभार्थी जो भामाशाह प्लेटफार्म से लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं, ऐसे लाभार्थियों को ग्राम सभा में आमंत्रित कर भामाशाह प्लेटफार्म से बैंक खाते में सीधे लाभ प्राप्त करने के प्रति प्रोत्साहित कर लाभार्थियों के डेटा में भामाशाह संख्या, आधार एवं बैंक विवरण सीडींग कियागया। रूपे कार्ड तथा उसके पिन नम्बर भामाशाह कार्ड का भी वितरण किया गया।

error: Content is protected !!