थीम आधारित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

अजमेर, 3 जनवरी, 2017। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को मनाया जाने वाला 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण की थीम पर आधारित होगा। स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत 12 जनवरी से 14 जनवरी तक जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्रा के विद्यालयों में भ्रमण कर कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों से निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया पर वार्ता करेंगे।

error: Content is protected !!