हृदय का प्रशिक्षण है आवश्यक

अजमेर, 04 जनवरी। हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक प्रशिक्षक कमलेश डी पटेल ‘दाजी’ ने ध्यान की आॅनलाईन मास्टर क्लासेस के तृतीय एवं अन्तिम दिन हृदय के प्रशिक्षण को महत्व देते हुए ध्यान करने पर जोर दिया।
संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि आॅनलाईन मास्टर क्लास में हृदय के प्रशिक्षण को त्वज्जो देते हुए। इसके प्रशिक्षण के विषय में जानकारी प्रदान की गई। है। भारतीय परम्परा के अनुसार ईश्वर सर्वव्यापी है। ऐसे में वह हम सबके हृदय में भी विद्यमान है। यही से हमंे प्रेरणा प्राप्त होती है। हृदय के माध्यम से ही हम उचित निर्णय लेने की स्थिति में होते है। हृदय को प्रशिक्षण के माध्यम से परम स्त्रोत से जोड़ा जा सकता है। वह अलौकिक शक्ति जिसने हमें यह जीवन दिया है, हमारे हृदय में ही निवास करती है।
उन्होंने बताया कि हृदय के माध्यम से ईश्वर का ध्यान करना एक प्राकृतिक सहज मार्ग है। हृदय में ईश्वरीय प्रकाश का विचार पवित्राता एवं दिव्यता से भरा हुआ है। हृदय पर ध्यान करने की पद्धति मानव मात्रा के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवायी गई है। यह बांटने और साझा करने की विषयवस्तु है।

error: Content is protected !!