25 नोडल अधिकारी नियुक्त

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने अजमेर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों के सत्यापन कार्य में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 25 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्राचार्य श्रमजीवी कॉलेज, राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय, सोफिया गल्र्स स्कूल के बाबूलाल वर्मा, स्टॉर इन्फोटेक कॉलेज से हिमान्शु चौहान व ग्लोबल मैनेजमेंट इंस्टीटयूट से ललित रूपचन्दानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्राचार्य राजकीय पोलोटेकनिक गल्र्स महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय इंजीनियंरिंग गल्र्स कॉलेज, राजकीय महिला आई.टी.आई. के अनुदेशक रवीन्द्र सिंह रावत, आई.टी.आई. (पुरूष) से जगदीश प्रसाद शर्मा, डी.ए.वी.महाविद्यालय से डॉ. एन.के. सिंह, राजकीय महाविद्यालय से डॉ. कल्पना गौड़ तथा पोलोटेकनिंक महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री रविन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया है।
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए प्राचार्य राजकीय केन्द्रीय महाविद्यालय, आई.टी.आई. व रतनलाल कंवरी लाल पाटनी, राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रार महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, राजकीय इंजीनिंयर महाविद्यालय के सहायक आचार्य उमाशंकर मोदानी, ब्यावर के लिए राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर गिरीश सिंह व प्राचार्य आई.टी.आई. ब्यावर, केकड़ी के लिए प्राचार्य आई.टी.आई. व राजकीय महाविद्यालय तथा नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता विजय कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ये नोडल अधिकारी मतदाता सूचियों नाम जुड़ाने व संशोधन आदि कराने के लिए ऐसे विद्यार्थी जिनकी आयु एक जनवरी 2012 को 18 वर्ष की हो गई है, ऐसे छात्रों का मतदाता के रूप में पंजीयन का कार्य करेंगे।

error: Content is protected !!