अजमेर 17 जनवरी। पालनहार योजना के लाभान्वित व्यक्तियों को आॅन लाईन भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सांवलिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 मेें माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्रा जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसमें वर्ष 2016-17 का अध्यययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) जमा करवाया जाना आवश्यक है। जिन्होंने वर्ष 2016-17 को अध्ययनरत प्रमाण पत्रा जमा नहीं कराया है वे आॅनलाइन भुगतान हेतु वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटो प्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करावे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त दस्तावेजों के अभाव में वर्ष 2016-17 का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।
2 thoughts on “पालनहार योजना के लाभान्वितों को जमा करवाने होगे दस्तावेज”
Comments are closed.
paalanhar payments resshmi ssuleman gram panchayaat maipura
payment status reshmi sulemaan gram paancchayaat malpura ps jawaja