मतदाता दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन कल से

अजमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत कल से सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में दो दिवसीय प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन कल प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि 7वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए जिला स्तरीय समारोह के अन्तर्गत निर्वाचन प्रदर्शनी का आयोजन सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में किया जाएगा। इसका उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा प्रातः 11 बजे किया जाएगा। ये दो दिवसीय प्रदर्शनी आम नागरिकों के अवलोकन के लिए कार्यालय समय में खुली रहेगी। इसी प्रकार जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर समारोह आयोजित कर नव पंजीकृत मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही बीएलओ द्वारा प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य करेंगे।

error: Content is protected !!