कालाजी गौरा जी भैरु का मैला शुक्रवार को भरेगा

घसेटी मोहल्ला स्तिथ पौराणिक कालाजी गौरा जी भैरु का मैला आज माई सात् शुक्रवार को भरेगा
इस अवसर पर घसेटी नुक्कड़ स्तिथ दुर्गा माता एवम् बालाजी के भित्ति चित्रों की विशेष सजावट फूलों एवम् सब्जी की माला से की जाएगी नगरवासीयो में इस मेले का विशेष उत्साह रहता है इस मेले के दिन पूरे वर्षभर में हुए शादी विवाह के नवयुगल एवम् नवजात शिशुओं को भैरो जी के स्थान पर धोक लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है
श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा के प्रवक्ता सुरेश गोयल ने बताया कि माई सात् पर यह मेला 100 से भी अधिक वर्षों से मनाया जा रहा है एवम्
इस अवसर पर श्रद्धाळू गुड के पुए एवम् बेसन के भुजजों के साथ नारियल का प्रषाद चड़ा कर अपनी मनोकामना करते हैं यह मेला सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक ढोल नगाड़ेएवम् शहनाई वादन के साथ संपन्न होता है

सुरेश गोयल
9414004316

error: Content is protected !!