अजमेर, 7 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी बुधवार 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में जिले में स्थित राजकीय एवं गैर सरकारी संस्थाओं के संस्था प्रधानों के साथ नशा मुक्ति एवं अजमेर में व्याप्त अन्य समस्याओं पर चर्चा करेंगी। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री संजय सावलानी ने दी।