दोषी ई-मित्रा धारकों के विरूद्ध लगाया जुर्माना

अजमेर, 7 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार 2 फरवरी को जिले के ई-मित्रा केन्द्रों के किए गए औचक निरीक्षण के दौरान नियम विरूद्ध कार्य करने के दोषी पाए गए ई-मित्रा धारकों के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले के 176 ई-मित्रा कियोस्क का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान 82 कियोस्क धारक नियम विरूद्ध कार्य करते हुए पाए गए। अजमेर शहर में 23, अरांई में 10, भिनाय, जवाजा एवं केकड़ी में 9-9, सरवाड़ और सिलोरा में 5-5 तथा मसूदा, पीसांगन एवं श्रीनगर में 4-4 कियोस्क धारक नियम विरूद्ध कार्य करते पाए गए। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए शास्ति आरोपित की गई तथा राज्य सरकार के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

error: Content is protected !!