जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण, खामियां सुधारने के निर्देश

सभी पंचायत समितियों में अधिकारियों ने जांचा स्कूल का रिकाॅर्ड एवं विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर
अजमेर, 8 फरवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। स्कूलों में नामांकन, उपस्थिति, शैक्षणिक स्तर एवं रिकाॅर्ड आदि की जांच की गई। जिन स्कूलों में खामियां पायी गईं, उनके सुधार के निर्देश दिए गए। लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज प्रातः सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत समिति में स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचे। अधिकारियों ने स्कूलों में शैक्षणिक स्तर, मिड डे मिल, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, नामांकन, ड्राॅप आउट विद्यार्थी, स्कूलों में बिजली एवं पानी की उपलब्धता, खेल मैदानों के हालात, चार दीवारी आदि बिन्दुओं के आधार पर जांच की।
जिला प्रशासन द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कई विद्यालयों में खामियां सामने आयी है। कई स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पायी गई। कुछ स्कूलों में बिजली होने के बावजूद कक्षाओं में रोशनी कम थी। कई जगह खेल मैदान देखरेख के अभाव में खेलने के योग्य नहीं पाए गए। अधिकारियों ने विद्यार्थियों की क्लास लेकर उनका शैक्षणिक स्तर भी जांचा। जहां कमियां पायी गई, वहां सुधार के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर भी जांचा। यहां विद्यार्थियों को गर्म वस्त्रा भी वितरित किए गए। उपखण्ड अधिकारी अजमेर श्री जय प्रकाश नारायण ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली, दांता एवं बीर का निरीक्षण किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली में कक्षा कक्षों में अंधेरा पाया गया। इससे विद्यार्थियों की पढ़ने की क्षमता प्रभावित हो रही थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर स्कूल की चार दीवारी के साथ ही लगा पाया गया। अधिकारियों को इस शिफ्ट कराने के लिए तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी तरह बीर स्कूल में जन सहयोग से बनाया गया शौचालय स्कूल प्रशासन ने बंद कर रखा है। इसे तुरन्त खुलवाने एवं लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसी तरह किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार ने भी विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। पीसांगन में भी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया। मसूदा में उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला, विकास अधिकारी श्री ताराचंद एवं तहसीलदार श्री हरिसिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारियों ने 71 स्कूलों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिन स्कूलों में खामियां पायी गई है। वहां शिक्षा विभाग को तुरन्त सुधार के निर्देश दिए गए है। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!