जनसुनवाई में जनता को मिली राहत

जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनवाई सम्पन्न
पानी, बिजली, अतिक्रमण व अन्य समस्याओं का हुआ तुरंत समाधान
अजमेरए 9 फरवरी। जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनवाई में आज कई समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। इस दौरान बिजली, पानी, अतिक्रमण, पेंशन एवं सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान हुआ। कुछ प्रकरणों में जांच करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनवाई आज कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नेहरू नगर किरानीपुरा में पहाडियों पर खुदाई कर अवैध कब्जे के मामले में जांच जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा कि इस प्रकरण में शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भगवानपुरा जीएसएस गबन मामले में सहकारिता विभाग एवं अजमेर सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक के अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के लिए कहा गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रूपनगढ़ में लेआउट प्लान संबंधी प्रकरण, बिजयनगर में नगरपालिका द्वारा पट्टे जारी नहीं करने आदि मामलों में शीघ्र कार्रवाई के लिए कहा। पुलिस लाइन अजमेर में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के लिए नगर निगम को निर्देश प्रदान किए गए। अनुसूचित जाति जनजाति निगम के परियोजना प्रबंधक को बेरोजगार आवेदकों को अनुदान राशि देनेए भटसूरी एवं बिठूर में शौचालय निर्माण की जांचए कल्याणीपुरा में अतिक्रमण हटाने, खाद्य सुरक्षा योजना में चयन सहित अन्य प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान सड़क, बिजली, पानी, अतिक्रमण व योजनाओं का लाभ दिलवाने के परिवादों पर श्री किशोर कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, उपखंड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, सुरेश चावला, अशोक कुमार, श्वेता कोचर आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

स्थानीय निकायों और पंचायतराज संस्थाओं की समिति का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 9 फरवरी। राजस्थान विधानसभा की स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति अब शनिवार 11 फरवरी को अजमेर में निरीक्षण एवं अध्ययन करेगी। समिति शनिवार को ब्यावर एवं अजमेर में स्थित रैनबसेरों, छात्रावासों एवं होटल मानसिंह के प्रकरण के संबंध में नगर निगम में प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित करेगी।

श्रीचंद कृपलानी का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 9 फरवरी। स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी शुक्रवार 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे राजगढ़ में शेड निर्माण व अन्य योजनाओं के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरान्त दोपहर 2 बजे अजमेर में संभाग के नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं आयुक्तों के साथ बैठक करेंगे। वे सांय 4 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

वरिष्ठ नागरिक बोर्ड अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 9 फरवरी। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण गालव रविवार 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे जवाहर रंगमंच में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे।

श्री शम्भू दयाल बडगूजर का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 9 फरवरी। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बडगूजर शुक्रवार 10 फरवरी को राजगढ़ में शेड निर्माण व अन्य योजनाओं के शुभारम्भ कार्यक्रम में स्वायत शासन, नगरीय विकास मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी के साथ भाग लेंगे।

error: Content is protected !!