अपनी ही फिल्‍म देख रो पड़े भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव

10 Feb: भोजुपरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव आज अपनी ही फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ को देख कर रो पड़े। बता दें कि आज मोतिहारी में ‘मेंहदी लगा के रखना’ के स्‍टार कास्‍ट ने पायल थेयटर में फिल्‍म को देखने पहुंचे थे। फिल्‍म देखने के बाद ना सिर्फ खेसारी लाल, बल्कि खलनायक की भूमिका निभा रहे संजय पांडे भी खुद को नहीं रो पाए।

भावुक हुए खेसारी लाल ने फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ को अपने करियर का सर्वश्रष्‍ठ फिल्‍म बताया और इसके लिए उन्‍होंने खास कर फिल्‍म के निर्माता अनंजय रघुराज, निर्देशक रजनीश मिश्रा, अभिनेत्री काजल राघवानी, अभिनेता अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आनंद मोहन और पूरे क्रू को आभार जताया। खेसारी ने रोते हुए कहा कि जिंदगी में वे इतनी कभी नहीं रोये थे, जितना आज अपनी ही फिल्‍म को देख कर रोये।

खेसारी ने फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ को अपने जीवन का यादगार सिनेमा बताया। कहा – ‘शायद मैं अपने लाइफ में ऐसी फिल्‍म कर पाउं या नहीं, मगर ये फिल्‍म मेरे दिल के करीब है। राजनीश मिश्रा ने जो काम मुझे इस प्रोजेक्‍ट में कराए,जो शायद ही कोई और करा सकता है। यह फिल्‍म अद्भुत है। इस फिल्‍म की कहानी बाप –बेटे बीच रिश्‍तों की अहमियत को ध्‍यान में रखकर बुनी गई।‘ खेसारी ने फिल्‍म देखने के बाद फोन से अपने पिता जी और माता जी से बात कर और भावुक हो गए। बाद में उन्‍होंने सबका धन्‍यवाद दिया।

see video

https://youtu.be/_pcav6jIU1c

error: Content is protected !!