पानी की किल्लत, लोग परेशान

IMG-20170209-WA0096फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 10 फ़रवरी । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के गांव झिरी का टापरा में लगे हैण्डपम्प व् मोटर खराब होने के कारण लोग परेशान हो रहे है । टापरा निवासी रमेश, उदम, बाबूलाल, मनोहर ने बताया की 3 हैण्डपम्प लगे हुए है, मगर यह भी लगभग 3-4 माह से खराब पड़े हुए है । उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड बारां द्वारा विलेज वाटर सिकटी प्लान के तहत लगाया गया था । जो काफी समय बन्द पड़ा हुआ है । इसके तहत 3 हैण्डपम, एक ट्यूबवैल मोटर सहित, पानी की टंकी का निर्माण हुआ था । मगर ट्यूबवैल में लगी मोटर खराब होने के बाद भी इसको ठीक नही करवाया गया । इस कारण बस्ती के लोग पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहै है । लोगो ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर की दुरी तय कर पानी लाना पड़ता है ।
इस बस्ती में करीब 60 परिवार बंजारा समुदाय के निवास करते है । इन्होने बताया कि हमारे साथ साथ मवेशियो को पीने का नसीब नही हो रहा है । कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चूका है । उसके बाद भी अभी तक ठीक नही किया इस कारण बस्ती के लोगो को पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सेकेट्री को बोल दिया है, खराब मोटर को निकलवाकर इसको ठीक करवाकर पानी व्यवस्था सुचारू कर दी जावेगी ।

error: Content is protected !!