अजमेर, 19 फरवरी। प्रदेश में शिक्षा विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों में चल रहे मिड डे मिल कार्यो का सघन निरीक्षण अभियान आगामी 21 एवं 22 फरवरी को किया जायेगा। इसके लिए समस्त जिला कलक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है।
प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस सघन निरीक्षण कार्यो के लिए जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने जिलों में टीमों का गठन कर मिड डे मिल कार्य का निरीक्षण करवायें। जिले की लगभग बीस प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण हो जाये, ऐसी व्यवस्था की जानी है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जांच दल विद्यालयों में मिड डे मिल के तहत दिये जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था, रिकोर्ड का रखरखाव, निर्धारित मीनू अनुसार पोषाहार का वितरण तथा उपयोग किए जाने वाले गैस सिलेण्डर आदि के संबंध में विस्तार से रिपोर्ट तैयार करेंगे।