श्री श्याम शरणागत मण्डल एवं श्री बिहारीलाल बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा बिहारीगंज, नसीराबाद रोड स्थित ऊँ श्रीपंचमुखी हनुमान श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर पर सांयकाल 7.00 बजे से 10.00 बजे तक आसनों के साथ रामायण पाठ का आयोजन सुमिरि पवनसुत पावन नामू, अपने बस करि राखे रामू संपुट के साथ किया जा रहा है।
अब तक शिव विवाह, रामजन्म, रामजन्म एवं राम के वनवास के चरित्र का चित्रण किया गया है। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नवान्ह् पारायण का समापन आगामी 5 अप्रैल को रामनवमी के दिन होगा जिसमें प्रातः 10.00 बजे से मंदिर में स्थापित रामदरबार का महाभिषेक किया जाएगा तथा अपरान्ह् 12.00 बजे आरती कर प्रशाद वितरण होगा।
नवीन निश्चल मिश्रा ने जानकारी दी कि इस संपूर्ण नवरात्रि महोत्सव का समापन 11 अप्रैल को हनुमान जयन्ती के दिन होगा जिसमें प्रातः 8.00 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित होगा तथा उसके पश्चात् परिवारों के सहयोग से ही हनुमानजी को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।
(राकेश कुमार शर्मा)
मंदिर अध्यक्ष
9414259410