अजमेर 9 मई 2017। मातृ भाषा, सभ्यता और संस्कृति के ज्ञान के लिये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में चल रहे सातवें सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समापन कल 10 जून शनिवार को प्रातः 8.30 बजे होगा। संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि समापन समारोह में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास व शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महन्त हनुमानराम अपना आशीर्वाद देगें।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियेां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
महेश टेकचंदाणी
महानगर मंत्री,
मो. 9413691477