15 जून को कपड़ा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे

भारत बंद के समर्थन में अजमेर कपड़ा बाजार बंद आज राजस्थान कपड़ा जी.एस.टी. संघर्ष समिति के तत्वाधान में जयपुर में एक पूरे राजस्थान के कपड़ा व्यापारियों की मिटिंग रखी गई जिसमें कपड़े पर केन्द्रीय सरकार के द्वारा 5 प्रतिषत जी.एस.टी. लगाने का विरोध किया गया जिसका षिष्ट मण्डल द्वारा श्री अर्जुनराम मेघवाल केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री को जी.एस.टी. हटाने हेतु ज्ञापन दिया जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्या बताई और 15 जून को जी.एस.टी. कपडे़ पर से हटाने हेतु भारत बंद के समर्थन में और पूरे राजस्थान में कपड़ा व्यापारी सांकेतिक हड़ताल रखेंगे तथा अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और जी.एस.टी. नही हटाने पर भविष्य में पूरे भारत वर्ष में कपड़ा व्यवसायी अनिष्चिितकालीन हड़ताल करंेगे जिसके तहत 15 जून को श्री अजमेर वस्त्र व्यापारिक संघ के कपड़ा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखेंगे। इसमें अजमेर से 15 व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल शामिल हुआ जिसमंे सुरेषचन्द गुप्ता, प्रवीनचंद जैन, महेन्द्र कोठारी, भगवान चन्दीराम, विवके जैन, संदेष मोयल, कमलेष गांधी, दिनेष बोरा, अन्नजय जैन, अरूण जैन यह सब शामिल हुए।

error: Content is protected !!