आज से योगमय हो जाएंगे अजमेर उत्तर के 30 स्थान, तैयारियां पूरी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में होगा निशुल्क योग शिविर
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
शिविर के लिए 2250 ने कराया पंजीयन, आगे और बढ़ेगा

IMG-20170613-WA0014अजमेर, 13 जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा आमजन को स्वस्थ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत कल से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 स्थानों पर योग शिविर लगाए जाएंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के तहत यह दस दिवसीय निशुल्क योग शिविर 14 से 23 जून तक आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर प्रातः साढे़ पांच बजे से सात बजे तक आयोजित किए जाएगे। शिविर में भाग लेने के लिए 2250 क्षेत्रवासियों का पंजीयन हो चुका है जिसके आगे और बढ़ने की संभावना है।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने निवास पर आयोजित बैठक में शिविर आयोजन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने शिविर प्रभारियों को उनके क्षेत्र में घर-घर सम्पर्क कर शिविर में निमंत्रित कर अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर से लोगों को जोड़ने का आग्रह किया गया। शिविर प्रभारियों को बैठक में शिविर व्यवस्थार्थ आवश्यक किट वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि आज सम्पूर्ण विश्व योग के महत्व को जानने लगा है तथा इसकी विरासत को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 30 स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जाएगे। शिविर के संयोजक नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत होगे जबकि सह संयोजक श्री सुभाष काबरा एवं सोमरत्न आर्य होगें। शिविर आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया है। जिसमंे संबंधित पार्षद सहित 30 व्यक्तियों को सम्मलित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन योग शिविरों के माध्यम से क्षेत्र के अधिकतम लोगों तक योग का संदेश पहंुचाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे वे स्वस्थ व निरोगी रहेगे। इससे व्यक्ति योग से जुड़ेगा तथा इन शिविरों के बाद भी योग के प्रति उसका भाव बना रहेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि कल उद्घाटित होने वाले शिविरों में वार्ड 03 में वे स्वंय रहेंगे तथा वार्ड 02 में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, वार्ड 54 में एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, वार्ड 51 में जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, वार्ड 11 में पूर्व सांसद रासा सिंह रावत एवं वार्ड 50 में पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा व पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाशंकर दशोरा, वार्ड 04 पूर्व यूआईटी अध्यक्ष धर्मेश जैन, वार्ड 01 में सोमरतन आर्य, वार्ड 60 में अजमेर उत्तर क्षेत्र के विस्तारक के रूप में कार्यरत लवकुश चैधरी एवं देहात क्षेत्र में सुभाष काबरा रहेंगे। उन्होंने बताया कि योग शिविर में पंतजलि योग समिति एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विभाग के प्रशिक्षकों के माध्यम से योग कराया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहले व अंतिम दिन मित्तल अस्पताल द्वारा चिकित्सकीय जांच भी होगी साथ ही उन्हें शिविर में भाग लेने का प्रमाण पत्रा भी दिया जाएगा। शिविर में प्रतिभागियों को खाली पेट एवं सुविधाजनक सादगीपूर्ण वस्त्र पहनकर आने का आग्रह किया है। शिविर प्रतिभागियों को प्रतिदिन अल्पहार के रूप में अंकुरित अनाज अथवा फलों एवं वनस्पतियों के रसों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिभागियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों एवं उनके जीवन दर्शन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। आगामी 21 जून को योग दिवस पर मुख्य समारोह पटेल मैदान में होगा। उस दिन यह शिविर हर वार्ड में न होकर पटेल मैदान में ही होगा तथा पुनः 22 एवं 23 जून को निर्धारित वार्ड मंे शिविर लगेगा।
इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर
वार्ड संख्या 1 – बाल वीर उद्यान बी के कौल नगर, संयोजक श्री महेन्द्र जैन मित्तल
वार्ड संख्या 2 – सम्राट स्कूल कोटड़ा, संयोजक श्री धर्मराज गौतम
वार्ड संख्या 3 – अम्बे विहार मन्दिर गार्डन, बी.के.कौल नगर, संयोजक श्री ज्ञान सारस्वत
वार्ड संख्या 4 – सूरज गार्डन, प्रेम नगर, संयोजक श्री राजेन्द्र पंवार
वार्ड संख्या 5 – संजय नगर चैराहा, संयोजन श्री कुन्दन वैष्णव
वार्ड संख्या 6 – ऋषि वाटिका, सुभाष उद्यान के सामने, संययोजक श्री धर्मपाल जाटव
वार्ड संख्या 7- सामुदायिक भवन, लौंगिया अस्पताल के बाहर, संयोजक श्री अनिल नरवाल
वार्ड संख्या 8 – समीर शुभ कार्यालय, ममैयों का चैक, संयोजक श्री राजू साहू
वार्ड संख्या 11 – श्री टाॅकीज परिसर, संयोजक पार्षद श्री रमेश सोनी
वार्ड संख्या 12- राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल, संयोजक श्रीमती भारती श्रीवास्तव
वार्ड संख्या 45 – सामूदायिक भवन, कुन्दन नगर, संयोजक श्री जे.के.शर्मा
वार्ड संख्या 46 – भैरू जी मन्दिर घूघरा घाटी, संयोजक श्री सुखदेव रावत
वार्ड संख्या 47 – पार्षद श्री राजेन्द्र राठौड़ के निवास पर
वार्ड संख्या 48 – सामुदायिक भवन शास्त्राी नगर, संयोजक श्री कुन्दन सिंह नरूका
वार्ड संख्या 49 – राजकीय बालूपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन, संयोजक श्री महेन्द्र जादम
वार्ड संख्या 50 – सिटी पैलेस गार्डन अग्रवाल काॅलोनी के सामने सिविल लाइन, संयोजक श्री श्याम सुन्दर पंवार
वार्ड संख्या 51 – कचहरी रोड डाॅ. क्षेत्रापाल के पास, संयोजक श्री अनिश मोयल
वार्ड संख्या 52 – नगर निगम प्रांगण, संयोजक श्री भागीरथ जोशी
वार्ड संख्या 53 – राजकीय ओसवाल उच्च मा. विद्यालय, संयोजक श्री के.के.त्रिपाठी
वार्ड संख्या 54 – जेटी आनासागर चैपाटी, संयोजक श्री धर्मेन्द्र शर्मा
वार्ड संख्या 55 – शिव मन्दिर कैलाशपुरी, संयोजक श्री गंगाराम सैनी
वार्ड संख्या 56 – वीर उद्यान सागर विहार वैशाली नगर, संयोजक श्री राजकुमार ललवानी
वार्ड संख्या 57 – डाॅ. हेडगेवार उद्यान केशव नगर वैशाली नगर, संयोजक श्री दीपेन्द्र ललवानी
वार्ड संख्या 58 -लक्ष्य पैलेस विजय सरिता एनक्लेव के पास पंचशील, संयोजक श्री प्रकाश मेहरा
वार्ड संख्या 59 – लाॅयंस क्लब मानसरोवर, संयोजक श्री वीरेन्द्र वालिया
वार्ड संख्या 60 – राजकीय उ.मा.वि. वैशाली नगर, संयोजक श्री चन्द्रेश सांखला
हाथीखेड़ा – चामुण्डा माता मेला ग्राउण्ड, फायसागर रोड़ संयोजक श्री शक्ति सिंह
अजयसर- पंचायत भवन आईटी सेन्टर अजयसर, संयोजक श्री रोशन महाराज
लोहागल- राजकीय मा.वि. लोहागल, संयोजक श्री महेन्द्र सिंह
माकड़वाली- रा.उ.मा.वि. माकड़वाली, संयोजक श्री दरियाव सिंह

error: Content is protected !!