आईटीआई के आॅनलाइन आवेदन आरम्भ

अजमेर, 15 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन 27 जून तक किया जा सकता है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उप प्रधानाचार्य श्री राम निवास ने बताया कि विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानसें में सत्रा 2017-18 हेतु प्रवेश आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जून से प्रारम्भ हो चुकी है। जिसकी अन्तिम तिथि 27 जून है। प्रवेश हेतु विभिन्न व्यवसायों की प्रवेश योग्यता 8वीं अथवा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है। अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु वैबसाइट लिंक एचटीई डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन का अवलोकन कर प्रवेश के लिए उपलब्ध व्यवसाय, योजना व प्रवेश स्थ्ज्ञानों की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। आॅनलाइन आवेदन का निर्धारित शुल्क सामान्य अभ्यर्थी हेतु 100 रूपए तथा एससी एवं एसटी अभ्यर्थी हेतु 75 रूपए है। ई-मित्रा सर्विस चार्ज नियमानुसार लागू होगा। अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल एसएसओ डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन /ई-मित्रा कियोस्क के माध्यम से आॅनलाइन भरेंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण्ण संस्थान, अजमेर में प्रवेश हेतु व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल, आॅटो इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स, कोपा, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर प्लम्बर, फाउंडरी मैन, मैकेनिक इंस्ट्रमेंट, स्टेनो ग्राफी अंग्रेजी, कारपेंटर, ड्राफ्टमेन, सिविल, टर्नर, मशीनिष्ट, आईसीटीएसएन, मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स, वाॅयरमेन, शीटमेटल, फोर्जर एण्ड हीट ट्रीटर, लेटर प्रेस मशीन माइंडर, आॅफसेट मैकेनिक, कम बुक बाइडर एवं पैटर्न मैकर के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा एक अगस्त 2017 को 14 वर्ष होनी चाहिए।

error: Content is protected !!