महिला एवं बाल विकास विभाग के नये भवन का लोकार्पण कल

अजमेर, 19 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग के नये भवन महिला एवं बाल विकास संकुल का लोकार्पण कल प्रातः 10 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती कृष्णा राज, अध्यक्ष राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा अतिविशिष्ट अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा तथा उप महापौर श्री सम्पत सांखला होंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमः साइकिल रैली आयोजित
अजमेर, 19 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 के अवसर पर अजमेर जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी वैद्य बाबूलाल शर्मा एवं पतंजलि योग समिति अजमेर के सह राज्य प्रभारी डाॅ. मोक्षराज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साइकिल रैली में आयुर्वेद विभाग के चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों के साथ शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों एवं ओसवाल, सावित्राी, जवाहर एवं क्रिश्चियन गंज विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। यह साईकिल रैली शहीद स्मारक से प्रारम्भ होकर फव्वारा चैराहा, आगरा गेट, अग्रसेन चैराहा, जयपुर रोड होते हुए पटेल मैदान पर समाप्त हुई।
रैली के समापन पर डाॅ. मोक्षराज आचार्य ने संबंोधित करते हुए योग दिवस के संबंध में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आम जनता से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को आह्वान किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला नोडल अधिकारी डाॅ. बाबूलाल कुमावत ने रैली में शामिल व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर खेल प्रकोष्ठ अधिकारी रामसिंह धाबाई साइकिल रैली कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. अखिलानंद दीक्षित, नर्स कम्पाउंडर प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य डाॅ. रामकृष्ण आंगिरस, लोंगिया चिकित्सालय इंचार्ज संध्या गौतम एवं धर्मेश्वर प्रसाद शर्मा उपस्थित थे।

नुक्कड सभा का आयोजन 20 को
जिला आयुर्वेद अधिकारी के अनुसार 20 जून मंगलवार को प्रातः 8 बजे शहीद स्मारक बजरंग चैराहे पर आयुर्वेद विभग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा नुक्कड सभा का आयोजन किया जाएगा।

स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी की पुण्य तिथि पर
व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह 23 को
अजमेर, 19 जून। श्री सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर द्वारा स्व. सुन्दरसिंह भण्डारी जी की 12वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी 23 जून शुक्रवार को सायं 4 बजे जवाहर रंगमंच पर व्यख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रधर्म एवं कर्तव्य विषयक इस व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के गृहमंत्राी श्री गुलाबचंद कटारिया करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी होंगे।

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी 20 को अजमेर में
अजमेर, 19 जून। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती कृष्णा राज मंगलवार 20 जून को प्रातः जयपुर से रवाना होकर 10 अजमेर पहुंचेगी। वे यहां महिला एवं बाल विकास भवन के लोाकर्पण समारोह में भाग लंेगी। इसके पश्चात वह प्रातः 11.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय बालिका कौशल विकास शिविर के समापन समारोह में भाग लेंगी। वे दोपहर एक बजे जयपुर के प्रस्थान कर जाएंगी।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 26 को
अजमेर, 19 जून। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 26 जून सोमवार को जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि 26 जून को प्रातः 11 बजे समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहेंगे। जबकि दोपहर एक बजे समस्त विकास अधिकारी बैठक में भाग लेंगे।

जिला महिला सहायता समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 19 जून। जिला महिला सहायता समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा दुराचार की पीड़ित एक बालिका को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रस्ताव पारित कर महिला अधिकारिता निदेशालय भिजवाएं जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति द्वारा घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन एवं प्रगति के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने इस अधिनियम को व्यापक प्रचारित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया गत त्रोमास के दौरान व्यथित महिला द्वारा कुल 95 प्रकरण जिला एवं सत्रा न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। जिन्हें निस्तारित कर दिया गया है।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 12 एए के अधीन न्यास/ संस्थाओं का पंजीयन व 80 जी के अधीन छूट का प्रमाण पत्रा प्राप्त हो गया है। इस संबंध में दान दाताओं से दान एकत्रित करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के प्रतिनिधि ने भी वित्तीय वर्ष 16-17 की प्रगति रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत की जिसका सभी सदस्यों ने अवलोकन किया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक, समिति सदस्य श्रीमती अर्चना बोहरा, श्रीमती गिरिजा यादव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

चतुर्थ राष्ट्रीय हाथकरघा गणना होगी
अजमेर, 19 जून। विकास आयुक्त वस्त्रा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय हाथ करघा गणना का कार्य मैसर्स कारवी डाटा मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड हैदराबाद से कराया जा रहा है। प्रदेश में भी शीघ्र ही यह कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि राज्य में कार्यरत हाथकरघा बुनकर/खादी के बुनकर जो कपड़ा बुनाई कार्य/ बुनाई से संबंधित कार्य कर रहे है। वे जिला उद्योग केन्द्र में आकर अपना नाम दर्ज करवा सकते है। गणना के उपरान्त उन्हें भारत सरकार की और से फोटो पहचान पत्रा निःशुल्क दिया जाएगा। जो विभिन्न योजनाओं में उपयोगी रहेगा।

राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017
मंगलवार को 5 ग्राम पंचायत में लगेगा शिविर
अजमेर, 19 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार 2017 के तहत मंगलवार 20 जून को 5 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 20 जून मंगलवार को ब्यावरखास, भोगादीत, सदारा, बाड़ी एवं हिंगोनिया में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!