पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिरासिंह चौहान को मिलेगा मरणोपरांत “रावत रत्न”

शेर ए मगरा को मिलेगा रावत रत्न
1 जुलाई को जन्मदिवस पर होगा अलंकरण

राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष ,रायपुर पूर्व विधायक, भारतीय रावत महासभा के संस्थापक, महान समाज सुधारक एवं शेर ए मगरा हीरा सिंह चौहान को उनके पैतृक गांव कानुजा (रायपुर) में स्मारक स्थल पर आयोजित समारोह में 1 जुलाई को जयंती के अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय रावत परिषद की ओर से “रावत रत्न “उपाधि से मरणोपरांत अलंकृत किया जाएगा। समारोह में मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष हरिसिंह रावत, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, पूर्व गृहराज्य मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत, ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, जन संसाधन मंत्री माननीय सुरेन्द्र गोयल , ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत, उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़, पशुपालन बोर्ड अध्यक्ष गोरधन राइका, मारवाड़ जंक्शन विधायक केशाराम चौधरी, सोजत विधायक संजना आगरी और भी कई केबिनेट मंत्री और विधायक उपस्थित रहेंगे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय रावत परिषद के संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेड़ा व प्रदेशाध्यक्ष आनंद सिंह सुरडिया ने बताया कि रावत समाज में राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक चेतना के संचार में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ समाज के राजस्व रिकॉर्ड में सुधार करवाने, समाज में जन जागृति फैलाने पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिरा सिंह चौहान को “रावत रत्न” की उपाधि से अलंकृत कर जन्म जयंती वर्ष समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। समारोह को लेकर विभिन्न टीमें अलग अलग क्षेत्रों व जिलों में पीले चावल बांटकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। समारोह को लेकर सुरेंद्र सिंह धामावत, भगवान सिंह सुजावत, विक्रांत सिंह , जसवन्त सिंह मण्डावर, भैरु सिंह कुकड़ा, टीएन सिंह, चिमन सिंह बोरवा आदि जुटे हुए है।

error: Content is protected !!