9 ग्राम पंचायतों में 7 जुलाई को लगेंगे शिविर

अजमेर, 06 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वारा 2017 के तहत शुक्रवार 7 जुलाई को 9 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि यह शिविर शुक्रवार 7 जुलाई को नरवर, नांद, दांतड़ा, ब्यावरखास, मालातो की बेर, नयागांव, भगवंतपुरा, सिंगावल तथा नवां में आयोजित होगा।

चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों की बैठक 7 को
अजमेर, 06 जुलाई। संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें जोन अजमेर की अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर की सह अध्यक्षता में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों की बैठक शुक्रवार 07 जुलाई 2017 को प्रातः 10ः00 बजे से राजीव गाँधी सभागार बोर्ड काॅलोनी जवाहर स्कूल के सामने आयोजन किया जायेगा।
बैठक में राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी एवं 11 जुलाई 2017 को आयोजित होनें वाले विश्व जनसंख्या दिवस की तैयारियाॅ, प्रथम चरण मोबिलाईजेशन पखवाडा की प्रगति की समीक्षा एवं द्वितीय चरण जनसंख्या पखवाडा(परिवार विकास मेला) हेतु आवश्यक निर्देश दिये जायेगे। बैठक के दौरान ही समस्त चिकित्सा अधिकारियों को मातृ मुत्यु समीक्षा एवं मातृ मृत्यु रिपोर्टिग हेतु प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

जिला कलक्टर की सिंगावल में रात्रि चैपाल 7 को
अजमेर, 06 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल 7 जुलाई पंचायत समिति भिनाय की सिंगावल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार 7 जुलाई को सायं 5.30 बजे रात्रि चैपाल कर जन समस्याएं सुनेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ रात्रि चैपाल में उपस्थित होंगे।

अधिस्वीकृत पत्राकार¨ं क¨ मिलेगी मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी की सुविधा कैशलेस
अजमेर, 6 जुलाई। राज्य सरकार की बजट घ¨षणा के अनुसार राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्राकार¨ं की मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी की सुविधा क¨ कैशलेस किया जाएगा तथा इसके लिए अधिस्वीकृत पत्राकार¨ं से क¨ई प्रीमियम राशि नह° ली जाएगी।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त अधिस्वीकृत पत्राकार¨ं क¨ इसके लिए निर्धारित प्रपत्रा म­ आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवानी ह¨गी। इनम­ पत्राकार तथा आश्रित¨ं के नाम अधिस्वीकरण कार्ड संख्या व वर्तमान म­ कार्यरत संस्था का नाम एवं पदस्थापन का स्थान, वर्तमान एवं स्थाई पता, जन्म तिथि, आयु, आश्रित¨ं के पत्राकार से संबंध, वा£षक आय से संबंधित जानकारी देनी ह¨गी।
साथ ही यह भी बताना ह¨गा कि पत्राकार अथवा उसका क¨ई आश्रित किसी बीमारी से ग्रसित त¨ नह° है। यदि ऐसा है, त¨ उसकी अवधि की जानकारी देनी ह¨गी। इसका परिपत्रा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय म­ भी इस संबंध म­ संपर्क किया जा सकता है।
ये होंगे पात्रा
इसके तहत अधिस्वीकृत पत्राकार¨ं के 21 वर्ष से कम आयु के द¨ बच्चे तथा माता.पिता जिनकी आय प्रतिमाह 2000 रूपए से कम ह¨ तथा वे सम्बंधित पत्राकार पर आश्रित ह¨, मेडिक्लेम बीमा पाॅलिसी के लिए पात्रा ह¨ंगे। पत्राकार¨ं के इसके लिए स्वयं व आश्रित¨ं का वा£षक आय प्रमाण पत्रा, वर्तमान/स्थायर पते संबंधी फोटो आईडी व बीमारी की स्थिति म­ डाॅक्टर का प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करना ह¨गा।

error: Content is protected !!