शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाल फिल्मों का प्रदर्शन

अजमेर। बाल चित्र समिति भारत के तत्वावधान में अजमेर व नसीराबाद के सिनेमा घरों में प्रात: 8.30 बजे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एल.सी.डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से आगामी 20 अक्टूबर तक बाल फिल्म महोत्सव के तहत फिल्मों को प्रदर्शन किया जा रहा है ।
11 अक्टूबर को प्रात: 8.30 बजे प्लाजा टाकीज में ”माली” उस्मानिया ख्वाजा व सेंट जोंस स्कूल, न्यू मैजेस्टिक में ”छू लेंगे आकाश” मथुरा प्रसाद गुलाब देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय प्रेम माध्यमिक विद्यालय नया बाजार तथा मृदंग टाकीज में ”भागो भूत” बाल फिल्में राजकीय माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणीपुरा तथा सेंट जोसफ स्कूल धोलाभाटा के छात्र-छात्राओं को दिखाई जायेंगी।
नसीराबाद के लक्ष्मी टॉकीज में मिशन बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को ”लाडली” फिल्म दिखाई जायेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में कल राजकीय माध्यमिक विद्यालय जालिया, दुर्गावास, किशनपुरा, कोटड़ा, काबरा, नाईकंला, ब्यावरखास, श्री मातृ शिक्षा निकेतन ब्यावर, दीपक पब्लिक स्कूल मालीपुरा तथा भंवरलाल गोठी उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर की छात्र छात्राओं को बाल फिल्म दिखाई जायेंगी।

error: Content is protected !!