अघोषित बिजली कटौती को रुकवाने की मांग

अजमेर दिनांक 19 जुलाई, 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव अधिवक्ता विकास अग्रवाल, व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर जिले व शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती को रुकवाने के लिए टाटा पॉवर कंपनी व अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश देने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि इतनी भीषण गर्मी व उमस के माहौल में भी टाटा पॉवर कंपनी द्वारा पूरे जिले में अघोषित लगभग 2 से 3 घंटे की क्षेत्रवार कटौती की जा रही है जबकि पूर्व में निगम विद्युत रख रखाव के नाम पर कटौती कर चुका है | वहीँ दूसरी और जब निगम द्वारा विद्युत व्यवस्था का भूमिगत सम्पूर्ण सेटअप तैयार करके टाटा पावर कंपनी को उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण का काम सौंपा जा चुका है ऐसे में उक्त कंपनी निगम के उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण व्यवस्था समय पर सही तरीके से उपलब्ध नहीं करा पा रही है तो निगम / सरकार इस पर क्या कार्यवाही कर रही है | टाटा पॉवर कंपनी द्वारा बार बार अघोषित विद्युत कटौती किया जाना उपभोक्ता सेवाओं में कमी को दर्शाता है और फेडरेशन द्वारा दोषी अधिकारियों पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए विद्युत व्यवस्था को सुचारू व नियमित करने की मांग की है इसके अतिरिक्त बिजली का बिल दो माह के स्थान पर प्रतिमाह व समय पर उपलब्ध करने की मांग की है |
विद्युत कटौती की निंदा करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, सहित, विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, एस. एम. अकबर, अनिल खंडेलवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़ आदि हैं |
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!