बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 101 वां स्थापना दिवस आज

हंस पैराडाइस में मनाया जाएगा उत्सव 2017, भवाई नृत्य सहित होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम

अजमेर। बैंक ऑफ बड़ौदा का 101 वां स्थापना दिवस गुरुवार को अजमेर में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर क्षेत्र की ओर से फाय सागर रोड स्थित हंस पैराडाइस में गुरुवार की शाम रंगारंग कार्यक्रमो से भरपूर उत्सव 2017 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह में बीओबी में 25 वर्ष की सेवाये देने वाले बैंककर्मियो का सम्मान भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएम के पी सिंह, डीजीएम एम एस महनोत, डीआरएम एच के चौबीसा, डीआरएम बी पी उपाध्याय, सेवानिवृत्त डीएम जैन और एके ग्रोवर होंगे ।कार्यक्रम के जानकारी देते हुए डीजेएम एम एस महनोत ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना सयाजी राव गायकवाड ने 20 जुलाई 1964 में की थी बैंक का 101 वां स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा समारोह में जीएस म्यूजिकल ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और हास्य कार्यक्रम पेश किए जाएंगे इसके साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें 25 साल बैंक में कार्य करने वाले निर्मल कुमार पिन गोलिया सरिता गोयल और लक्ष्मी आहूजा को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीमा राजस्थानी द्वारा सिर पर 101 धड़े रखकर तलवार पर और कांच पर भवाई नृत्य होगा उसके साथ ही महेश वैष्णव गोपाल बंजारा व किरण शर्मा द्वारा हास्य झलकी चार्ली चैपलिन व मेरा नाम जोकर द्वारा स्वागत अभिनंदन व झंकार ग्रुप की ओर से ग्रुप डांस व गीत संगीत संजय कुमार बवेजा और प्रतिभा जी द्वारा किया जाएगा।

error: Content is protected !!