आयकर विभाग की वेबसाईट ठप्प होने से भारी परेशानी

अजमेर 01 अगस्त 2017, कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल के अनुसार भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरे जाने आवश्यक होने के कारण इन्हें ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है जिसकी वित्तीय वर्ष 2016 – 17 के रिटर्न्स की जमा होने की अंतिम तिथि पहले 31 जुलाई 2017 निर्धारित थी जिसे अब आयकर वेबसाइट ठप्प होने के कारण बढा कर 05 अगस्त 2017 कर दी है, बावजूद इसके विभाग की उक्त वेबसाइट आज भी ठप्प है और घंटो काम ही नहीं कर रही है जिससे न केवल आयकरदाताओं, आम नागरिको बल्कि इस पेशे से जुड़े सीए, कर विशेषज्ञों को भी घंटो कंप्यूटर के सामने वेबसाइट पर आँखे गड़ाये बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है |
सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली को पत्र प्रेषित किया है और आयकर की वेबसाइट को सुचारू करने व आयकर रिटर्न्स जमा कराने की अंतिम तिथि को कम से कम एक माह और बढाने की मांग करते हुए बताया कि व्यस्ततम सीए व विशेषज्ञ जिनके पास हजारों आयकरदाताओं की रिटर्न्स फाइल वेबसाइट क्रेश होने के कारण लंबित पड़ी हैं जिससे 2 से 5 घंटों के अंतराल से मात्र एक रिटर्न जमा हो पा रहा है और इसके विपरीत भारत सरकार आम जनता को डिजिटल इंडिया का सपना दिखाते हुए हर व्यवस्था को ऑनलाइन करने का झूठा दावा कर रही है जो आयकर दाताओं व सीए पेशे से जुड़े लोगो के लिए मुसीबत का सबब बन गई है | पत्र में यह भी बताया कि 5 लाख से अधिक आय वालो के रिटर्न ऑनलाइन भरने की अनिवार्यता भारत सरकार द्वारा लागू कर रखी है परन्तु विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाते हैं बल्कि पिछले 10 दिनों से वेबसाइट ही ठप्प हो रखी है जिसका खामियाजा आम जनता व सीए उठा रहे हैं |
पूर्व लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने भी इस मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए वित्त मंत्री को डिजिटल इंडिया के सपने जनता को दिखाने की बजाये धरातल पर ठोस काम करने का मशवरा देते हुए आयकर विभाग की वेबसाइट को तत्काल सुचारू करने व आयकर रिटर्न्स जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की है |

सीए विकास अग्रवाल
अध्यक्ष
सीए प्रकोष्ठ
M.No. 401199

error: Content is protected !!